लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्वांचल और दक्षिणांचल के निजीकरण के लिए रखे गए सलाहकार के झूठे शपथ पत्र का मामला सामने आने और पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्रवाई न करने पर सोमवार को विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में लोक महत्व प्रस्ताव दाखिल किया। परिषद ने आयोग से मांग की है कि टेंडर मूल्यांकन समिति में अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों के खिलाफ जांच बैठाई जाए। यह मांग विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 128 के तहत की गई है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि सलाहकार कंपनी ग्रांट थॉर्नटन द्वारा झूठा शपथ पत्र दाखिल किया गया और टेंडर मूल्यांकन समिति ने बिना जांचे उसके पक्ष में टेंडर भी कर दिया। टेंडर मूल्यांकन समिति में शामिल पावर कॉरपोरेशन के तीनों निदेशकों व अन्य सदस्यों के खिलाफ नियामक आयोग सख्त कार्रवाई करे। परिषद ने आयोग से ज...