रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) रांची के स्मार्ट मीटर धारक उपभोक्ताओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। यह निर्देश रांची विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक मनमोहन कुमार के द्वारा जारी किया गया है। बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है, उनका कनेक्शन अब स्मार्ट मीटर से ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो रहा है। उपभोक्ताओं के द्वारा अपने बकाए बिजली बिल की पूरी राशि जमा कर देने से कनेक्शन अपने आप चालू हो जाएगा। बताया कि अब प्रतिदिन बकायादार उपभोक्ताओं की स्वत: लाइन कट जाएगी। उपभोक्ता अपने बिजली बिल से संबंधित जानकारी लेने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर लें। जिनका अपडेट नहीं है, वे नजदीकी बिजली कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। जीएम ने बताया कि निगेटिव बैलेंस रखने वाले उपभोक्ता यथाशीघ्र अपने स...