खगडि़या, नवम्बर 19 -- चौथम। एक प्रतिनिधि एक उपभोक्ता के साथ डीलर द्वारा भद्दी-भद्दी गाली गलौज करने एवं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला चौथम प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत से जुड़ा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने जांच के आदेश दिए है। एसडीओ के निर्देश के बाद चौथम प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रेशमा द्वारा मंगलवार को मामले की जांच भी की गई है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहंी करता है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद लोग डीलर पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार धुतौली पंचायत के डीलर अग्निदेव प्रसाद के यहां एक उपभोक्ता नीतीश कुमार सोमवार को खाद्यान्न लेने गए हुए थे। बताया जाता है कि डीलर द्वारा कम खाद्यान्न दिया गया। जिसके बाद उपभोक्ता अनाज को तौलने का जिद्द करने लगा...