खगडि़या, नवम्बर 21 -- चौथम। एक प्रतिनिधि डीलर द्वारा उपभोक्ता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल मामले में सदर एसडीओ ने डीलर से स्पष्टीकरण पूछा है। जिलाधिकारी नवीन कुमार के सख्त निर्देश पर वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार को त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया था। वायरल वीडियो में डीलर द्वारा उपभोक्ता के साथ की जा रही मारपीट की तस्वीरें साझा की जा रही हैं। दरअसल में चौथम प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत के डीलर अग्निदेव प्रसाद ने एक उपभोक्ता के साथ मारपीट किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इन निर्देशों के तहत मार्केटिंग अधिकारी रश्मि ने मौके पर जाकर पूरे मामले की विस्तृत जांच की। एमओ के जांच के दौरान वीडियो में लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके बाद मार्केटिंग अधिकारी ने अपनी संपूर्ण जांच रिपोर्ट अनुमं...