चंदौली, जून 25 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के नई बस्ती स्थित कलश मंडप में मंगलवार को उपभोक्ता कल्याण परिषद समिति की ओर से बैठक हुई। इस दौरान उपभोक्ताओं के अधिकार को लेकर जागरूक किया गया। बताया गया कि सामान खरीदारी के दौरान किस तरह का मानक होना चाहिए। सामान में किसी भी प्रकार की खामी मिलने पर तत्काल शिकायत करने की सलाह दी गई। राष्ट्रीय प्रमुख सचिव कैलाश कुमावत ने कहा उपभोक्ताओं के हित में अनेक कानून बने है। यदि हमे जानकारी होगी तो ठगे नहीं जाएंगे। स्वयं जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करने की जरूरत है। उपभोक्ता कल्याण परिषद समिति को इसके लिए सजग रहना होगा और लोगों के हित में काम करना होगा। कहा केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीआई) भारत सरकार की संस्था है। यह उपभोक्ताओं के हित में योजना और कानून बनाती है। इससे जूड़ी राष्ट्री...