हाथरस, जुलाई 8 -- हाथरस। आर्य समाज मुरसान गेट पर उत्तर प्रदेश उपभोक्ता कल्याण परिषद समिति की बैठक हुई। जिसमें उपभोक्ताओं के अधिकारों और हितों पर चर्चा की गई और बैठक में नगर अध्यक्ष पद तरुण प्रताप सिंह एवं नगर महामंत्री पद पर रजत रावत एडवोकेट का मनोनयन प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिसोदिया द्वारा किया गया। हाथरस में उपभोक्ता कल्याण परिषद समिति की टीम का विस्तार करने के दिशा निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान प्रमुख बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया जिनमें उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और हितों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता और मानकों को बनाए रखने के लिए व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को प्रोत्साहित किया जाए। उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निवारण करने के लिए जिला प्रशासन में परिषद की भूम...