गुमला, दिसम्बर 6 -- गुमला। जिला उपभोक्ता आयोग गुमला में कार्यरत लिपिक सुनीता कुमारी का स्थानांतरण जिला योजना कार्यालय गुमला में कर दिया गया है। स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद आयोग के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष ने कहा कि सुनीता कुमारी ने आयोग में अपनी सेवाएं कुशलता और निष्ठा के साथ दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए पदस्थापन स्थल पर भी वे अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगी और कार्यों में दक्षता के साथ आगे बढ़ेंगी। आयोग के कर्मियों ने भी उनके स्थानांतरण पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...