औरंगाबाद, मई 5 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वेलफेयर कंपनी में पैसे निवेश करने के बाद उसकी मैच्योरिटी पूरी हो गई, लेकिन मैच्योरिटी की राशि नहीं लौटाई जा रही थी। औरंगाबाद जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग ने इस मामले में वेलफेयर कंपनी को राशि के भुगतान का निर्देश दिया। सोमवार को पीड़ित को आयोग के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने 1.80 लाख रुपए का चेक सौंपा। रफीगंज प्रखंड के बीबीपुर गांव निवासी मनदीप सिंह ने वेलफेयर कंपनी से 4 जनवरी 2018 को दो लाख रुपए की एफडी खरीदी थी। उन्हें बताया गया था कि 3 जनवरी 2023 को इसकी मैच्योरिटी पूरी हो जाएगी और उन्हें कुल चार लाख रुपये मिलेंगे। मैच्यूरिटी पूर्ण होने के बाद मनदीप सिंह ने वेलफेयर के कार्यालय में संपर्क किया। आवेदन देने के बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया गया था। इसमें भी कई महीनों का समय बीत गया। इसके बाद...