फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद में उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने जागरूकता अभियान चलाया। यह कार्यक्रम जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। आम लोगों को उपभोक्ता अधिकारों और कानूनी मदद की जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई गई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं डीएलएसए सचिव रितु यादव ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खरीदारी के समय बिल या रसीद जरूर लें, ताकि परेशानी होने पर शिकायत की जा सके। पैनल अधिवक्ताओं ने भी लोगों को उपभोक्ता फोरम में शिकायत की प्रक्रिया समझाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...