संभल, दिसम्बर 25 -- उपभोक्ताओं को वस्तुओं और सेवाओं के संबंध में सोच-समझकर निर्णय लेने का अधिकार है। इसके लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस होना हर उपभोक्ता के लिए जरूरी है, ताकि वह अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को भली-भांति समझ सके। उपभोक्ता अधिकार उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए बनाए गए हैं, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ बाजार में खरीदारी कर सकें और व्यवसायों को उनकी कार्यप्रणाली के लिए जवाबदेह ठहरा सकें। ये विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संभल के विभाग प्रचारक शरद ने व्यक्त किए। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर सरायतरीन स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत की जिला इकाई संभल द्वारा आयोजित गोष्ठी में विभाग प्रचारक शरद ने उपभोक्ता को "राजा" बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ता अधिक...