बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली। लालफाटक, भमोरा व अलीगंज उपकेंद्रों का मुख्य अभियंता ज्ञानप्रकाश ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी उपखंड अधिकारी व अवर अभियंताओं को त्योहारों के समय निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता ने सभी स्टाफ से उपभोक्ताओं से शालीनता से बात कर उनकी समस्याओं के निराकरण को कहा। मुख्य अभियंता ने कहा कि राजस्व वसूली का लक्ष्य अवर अभियंताओं को मिला है उसे अक्तूबर माह में हर हाल में प्राप्त करना सुनिश्चित करें। रात में होने वाले फॉल्ट आदि को तुरंत सही कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपकेंद्रों के रजिस्टर आदि की भी मुख्य अभियंता ने जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...