बाराबंकी, सितम्बर 28 -- सूरतगंज। बिजली बिल सही कर जमा करने के नाम पर वसूली करने वाले फर्जी मीटर रीडर को चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो उपभोक्ताओं से 58 हजार रुपये वसूले है। पुलिस छानबीन में पता चला कि आरोपी पहले भी कई उपभोक्ताओं को शिकार बनाया और लाखों रुपये वसूल चुका है। कुछ उपभोक्ताओं को वह किश्त में पैसे वापस कर रहा है। बिजली विभाग भी कारनामें खंगालने में लगी हुई है। क्योंकि शिकायत के कारण उसकी संविदा समाप्त हुई थी। उपभोक्ता उसको कर्मचारी समझकर विश्वास करते रहे। पुलिस ने दोनों पक्ष के बीच में सुलह होने और शांति भंग कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज कस्बा निवासी आजाद और कमरुद्दीन ने सूरतगंज चौकी पर तहरीर देकर बताया था, कि उसके बिल को संशोधित करने के लिए इसी थाना क्षेत्र के बीकेपुर न...