खगडि़या, अगस्त 13 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि सूबे के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट बिजली खपत नि:शुल्क का लाभ से लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऑनलाइन संवाद कर आभार जताया। मंगलवार को सूबे में पहली जुलाई से घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क मिल रही है। जिस पर मुख्यमंत्री पूरे सूबे के जिले के उपभोक्ताओं से वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़कर लाइव संवाद किया। जिसमें खगड़िया सहित सूबे के विभिन्न जिले से उपभोक्ता लाइव संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री को इस लाभ के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि जिले में शहर के कोशी कॉलेज मैदान सहित करीब 45 जगहों पर संवाद कार्यक्रम का लाइव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें करीब 23 हजार बिजली उपभोक्ता सहित प्रतिनिधि भी शरीक होकर सीएम के लाइव संवाद में शामिल हुए। शहरी इलाके के उपभोक्ताओं...