मेरठ, सितम्बर 7 -- स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियों को दूर करने एवं उपभोक्ताओं में विश्वास बनाने के लिए बिजली अफसरों ने कवायद शुरू कर दी। उपभोक्ताओं की स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियों को दूर करने के लिए एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में अब फीसदी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के साथ पुराने मीटर को चेक मीटर के तौर पर लगा रहने दिया जाएगा। बाद में उपभोक्ता की संतुष्टि के बाद पुराने मीटर को हटा लिया जाएगा और स्मार्ट मीटर लगा रहेगा। शहर में 60,000 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के यहां पूर्व में पायलट प्रोजेक्ट में स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा ने बताया कि स्मार्ट मीटर के प्रति उपभोक्ताओं में विश्वास बनाए रखने के लिए उपभोक्...