गंगापार, मई 12 -- मऊआइमा के ग्राम तिलई बाजार घीनपुर निवासी छेदीलाल जायसवाल, कल्लू, राम अधार पटेल, राजीव सोनी दोस्त मोहम्मद, हकीमउद्दीन, मोहम्मद शमीम, अमन, अनिल मौर्या आदि का आरोप है कि रविवार को सुबह उनके घरों को बिजली जाने वाली बिजली पोल से काट दी गई। आरोप है कि वह नियमित बिजली का बिलों का भुगतान करते चले आ रहे तो कहा गया कि आप लोग बिजली चोरी को रुकवाएं। जिस पर सभी उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली चोरी का काम बिजली विभाग का है। आरोप है कि जबरन कनेक्शन काट दिए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र मऊआइमा गदाईपुर उपकेंद्र पर देकर प्रदर्शन किया तथा यह चेतावनी दी कि यदि कनेक्शन नहीं जोडा गया तो वह इसकी लिखित शिकायत शासन और प्रशासन और उच्च अधिकारियों से करेंगें। इस बाबत जेई और एसडीओ से सम्पर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी तो सम्पर्क नही...