सिद्धार्थ, मई 26 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के हल्लौर स्थित पोस्ट आफिस से संबद्ध कर्मियों की कार्यप्रणाली पर उपभोक्ताओं ने सवाल उठाया है। आरोप है कि डाकघर में बचत खाता सहित अन्य योजना व चिट्टी वितरण का कार्य ठीक प्रकार नहीं किया जाता है। क्षेत्रीय गांवों के उपभोक्ताओं ने विभागीय उच्चाधिकारियों से जांच कर कार्यप्रणाली में सुधार करने की मांग की है। क्षेत्र के फरहान, अफजल, सुनील, संजू, पप्पू आदि का कहना है कि डाक घर वर्षों से लोगों के लिए चिट्टी व सरकारी योजनाओं के संचालन का माध्यम है। यह पहले बहुत लाभदायक था पर अब एटीएम कार्ड, आधार सहित अन्य जरूरी कागजात डाक वितरण कर्मियों की लापरवाही से दिए गए पते पर समय से नहीं पहुंचती हैं। अगर कोई डाक घर में नया बचत खाता खुलवा लेता है तो उसे पास बुक व पैसा जमा करने के बाद रशीद प...