सिद्धार्थ, जुलाई 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। लोटन क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं ने मंगलवार को अधीक्षण अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है। लोटन क्षेत्र के उपभोक्ता सुजीत राजभर, अनुराग, अनिल गुप्त, रजनीश वर्मा, विनोद गुप्त, अजीत आदि ने अधीक्षण अभियंता को प्रार्थनापत्र देकर क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से काम प्रभावित हो रहा है। अस्पताल में मरीज गर्मी से परेशान हो जाते हैं। लोटन कस्बे में खूब बिजली कटौती हो रही है। बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है। एक बार जब बिजली कट जाती है तो कब आएगी पता नहीं रहता। ब्रेकडाउन व फाल्ट के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने लोटन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को ठीक कराने की मांग की है...