हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बिजली के उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिल रहे है। मंगलवार को सुभाष नगर बिजली घर में लगाए शिविर में बिल नहीं मिलने की तीस शिकायतें दर्ज हुई। वहीं ज्यादा बिल मिलने की चार शिकायत मिली। ऊर्जा निगम में स्मार्ट मीटर से हो रही दिक्कतों और शंकाओं के समाधान के लिए मंगलवार को बिजली घर में शिविर लगाया। इस दौरान चार उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं अभियंताओं को बताई। इस दौरान तीस उपभोक्ताओं ने मीटर बदलने के बाद बिल नहीं मिलने की शिकायत करी। इसके साथ ही चार बिल घरेलू उपयोग से ज्यादा के भेजे गए मिले। वहीं चार उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर नहीं दर्ज करने से जानकारी नहीं मिल रही है। इस दौरान सभी का जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया। शिविर में ईई वितरण प्रदीप कुमार, ईई टेस्ट डीडी पांगती, एसडीओ यूके भाष्कर, रोहताश कुमार पांडे स...