एटा, अक्टूबर 3 -- शहर में स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही उन्हें बारी-बारी से प्रीपेड मोड पर एक्टिवेट किया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के मीटर प्रीपेड हो चुके हैं, ऐसे उपभोक्ताओं को पता नहीं लग पा रहा कि इन्हें कैसे रीचार्ज किया जाएगा। इसका टैरिफ प्लान क्या क्या होगा। जिन उपभोक्ताओं का मीटर बैलेंस खत्म हो गया है, उनको बिजली गुल होने जैसे समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। शहर के करीब 15 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ता इस समय एक बड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं। बीते महीने सितंबर में विद्युत वितरण निगम ने इन उपभोक्ताओं के घरों में लगे सामान्य मीटरों को प्रीपेड स्मार्ट मीटर मोड पर कर दिया गया है। मीटर प्रीपेड करने से पहले विद्युत वितरण निगम की ओर से उपभोक्ताओं को इन नए मीटरों को रिचार्ज करने का तरीका और लागू टैरिफ रेट (बिजली की दरें) की कोई विस्तृत और स्पष्...