बक्सर, नवम्बर 20 -- सब्सिडी योजना का लाभ तेजी से लोगों तक पहुंचाने में जुटा है बिजली कंपनी सोलर प्लेट लगाने से मिलेगी आर्थिक राहत, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने और लोगों के बिजली खर्च को कम करने के उद्देश्य से बिजली कम्पनी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ तेजी से लोगों तक पहुंचाने में जुटा है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बिजली कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके तहत आम लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते ...