अमरोहा, जून 27 -- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मेरठ डिस्कॉम की एमडी ईशा दुहन ने गुरुवार को बिजली अफसरों संग आयोजित समीक्षा बैठक में वाणिज्यिक और तकनीकी बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर शत प्रतिशत सही बिल जारी किए जाएं। राजस्व वसूली में लापरवाही पर तीन जेई को चार्जशीट जारी कर ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने के मामले में चार जेई का स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक से गायब रहने में एक जेई का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। गुरुवार सुबह 11 बजे विकास भवन में आयोजित बैठक में प्रबंध निदेशक ने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में लापरवाही न बरतने का अफसरों को निर्देश दिया। लगातार सख्ती के बाद भी वसूली में लापरवाही बरतने को लेकर जेई प्रदीप कुमार, सुनील कुमार और बिजेंद्र को चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया। हर्षित याद...