महाराजगंज, मई 11 -- महराजगंज, हिटी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में बिजली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को शेड्यूल के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली देने और शत-प्रतिशत राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने कहा कि बिजली अधिकारी विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें। विशेष परिस्थितियों को छोड़ बिजली कटौती नही होनी चाहिए। इसके लिए एक्सईएन और एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करें। खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने का कार्य करें। बिजली से जनहानि को रोकने के लिए उन्होंने विद्युत उपकेंद्रों और वितरण ट्रांसफार्मरों पर सुरक्ष...