भभुआ, फरवरी 11 -- घर में पहले से उपलब्ध राशन खत्म होने पर बाजार से खरीद रहे लाभुक लंबे दिनों तक हड़ताल रही, तो उपभोक्ताओं की बढ़ सकती हैं दिक्कतें (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें सरकारी राशन नहीं मिल रहा है। राशन वितरण कार्य पूरी तरह ठप है। जिले की 907 जन वितरण प्रणाली दुकानों में ताले लटक गए हैं। सरकारी राशि नहीं बांटे जाने से उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ने लगी है। रामपुर के अजय बिंद ने बताया कि घर में पहले का जितना राशन था, खत्म हो गया है। सोमवार से बाजार से खरीदकर काम चला रहे हैं। अगर हड़ताल ज्यादा दिनों तक रही, तो परेशानी और बढ़ सकती है। जिन घर में परिवार के सदस्यों की संख्या ज्यादा है, वह ज्यादा परेशान दिख रहे हैं। कुछ पीडीएस दुका...