औरैया, नवम्बर 12 -- लंबे समय से बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। विद्युत विभाग ने एक बार फिर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की है। इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को न सिर्फ सरचार्ज माफी का फायदा मिलेगा, बल्कि पहली बार मूल बकाये पर भी छूट का अवसर प्रदान किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, ओटीएस योजना तीन चरणों में लागू की जाएगी। पहला चरण एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी तक और तीसरा चरण एक फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। योजना के तहत उपभोक्ता बकाये बिल पर 100 प्रतिशत सरचार्ज (ब्याज) माफी का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, योजना में पंजीकरण कराकर निर्धारित अवधि में पूरा भुगतान करने वालों को मूल बकाये में भी छूट दी जाएगी। पहले चरण में 25 प्रतिशत, दूसरे मे...