देहरादून, दिसम्बर 22 -- देहरादून। दून बासमती चावल, गेहूं आटा, मक्का आटा, मल्टीग्रेन आटा और मंडुवा आटा ब्रांड का लोकार्पण किया गया। इन उद्यमों के माध्यम से प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन गतिविधियों में 2500 से अधिक महिलाएं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रही है। सोमवार को ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखंड के सहयोग से विकास भवन परिसर स्थित हिलांस बेकरी एवं आउटलेट परिसर में सीडीओ अभिनव शाह ने शुभारंभ किया। यह उत्पाद सक्षम क्लस्टर लेवल फेडरेशन, स्वाभिमान महिला क्लस्टर लेवल फेडरेशन और उड़ान क्लस्टर लेवल फेडरेशन की ओर से उत्पादित एवं प्रसंस्कृत किए गए हैं। इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक कैलाश चंद्र भट्ट,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, परियोजना निदेशक सोनम गुप्ता सिंघल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...