उरई, नवम्बर 17 -- फोटो परिचय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैंकर्स की बैठक लेतीं अपर जिला जज। 17ओआरआई 18 उरई। संवाददाता राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसम्बर को आयोजित होने जा रही लोक अदालत की सफलता को लेकर जनपद न्यायाधीश बृजेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं जिले समस्त बैंकांे के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक जिला दीवानी न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुई। इसमें उपभोक्ताओं को ब्याज में अधिक से अधिक छूट दिए जाने की तैयारी के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिला जज पारुल पँवार ने सभी बैंक प्रबन्धकों से कहा कि बकाया ऋण के ऐसे मामले जिनमें सुलह-समझौते की सम्भावना हो लेकिन वह पूर्व की लोक अदालतों में नियत न किए गए हों, उनको प्राथमिकता के आधार पर आगामी राष्ट्रीय लोकअदालत के लिए चिन्हित किया जाए। ...