प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- कुंडा, संवाददाता। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो इसके लिए लोकल फाल्ट में सुधार कर बेहतर विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। यह बातें कुंडा विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रतापगढ़ छैल बिहारी ने कही। अधीक्षण अभियंता ने सबसे पहले अधिशासी अभियंता के कार्यालय का अभिलेखीय निरीक्षण किया। विद्युत वितरण को लेकर सभी विद्युत उपकेंद्रों के सभी पैरामीटर पर चर्चा की। इसके बाद कुंडा के प्रमुख विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। बिजली बिल जमा करने वाले काउंटर का भी निरीक्षण किया। बेहतर विद्युत आपूर्ति किए जाने के साथ ही बकाए राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार मौर्या, कुंडा एसडीओ विजय कुमार कनौजिया, पवन कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...