सहारनपुर, नवम्बर 20 -- प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शुरु की गई बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत गुरुवार को पॉवर कारपोरेशन अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थानीय अधिकारियों को उपभोक्ताओं को योजना से लाभांवित कराने और इसके प्रचार प्रसार को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस में आयोजित बैठक एक्सईएन मृत्यंजय शाही ने उपखंड अधिकारियों, अवर अभियंताओं और टीजी-2 के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रदेश सरकार की बिजली राहत योजना के संबंध में जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए। जिससे अधिक से अधिक राजस्व की वसूली हो सके। मृत्यंजय शाही ने बताया एक दिसंबर से शुरु होने वाली योजना में बिजली बि...