लखनऊ, मई 24 -- -ऊर्जा मंत्री ने विद्युत् आपूर्ति बहाली में आ रहे व्यवधानों को दूर करने के कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश -सभी डिस्कॉम के एमडी और डायरेक्टर टेक्निकल तत्काल स्थलीय भ्रमण कर विद्युत व्यवधानों को दूर कराएं -सभी डिस्कॉम, जोन और जिले स्तर पर 24 घंटे संचालित होने वाले कंट्रोल रूम स्थापित कराए जाएं लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण को लेकर कर्मचारियों के आंदोलन के बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को सभी डिस्कॉम के एमडी, डायरेक्टर टेक्निकल के साथ समीक्षा बैठक की। निर्देशित किया कि आंधी-तूफान, बारिश एवं पेड़ गिरने से जहां भी अभी विद्युत आपूर्ति दुरुस्त नहीं हुई, वहां युद्धस्तर पर कार्य कराएं। तत्काल विद्युत व्यवस्था को सुधार कर आपूर्ति बहाल करें। सभी एमडी और डायरेक्टर टेक्निकल विद्युत प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल स्थलीय भ्रमण कर व...