बेगुसराय, अगस्त 7 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री की बैठक हुई। इसमे पूर्व में उठाए गए मुद्दों के जबाब से सदस्यों ने असंतोष व्यक्त की है। सदस्यों ने अधिकारियों के गायब रहने पर सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि लोगों की शिकायत मिल रही है कि जन वितरण प्रणाली के डीलरों के द्वारा उपभोक्ताओं को राशन कम दिया जाता है। सभी डीलरों के तराजू की जांच की जाय। दोषी पाए जाने वाले डीलरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाय। चेरिया बरियारपुर के पुस्तकालय में अतिक्रमण हटाने के लिए बार बार लोगों के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है। लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों है। सदस्य कबिता कुशवाहा ने कहा चेरियाबरियारपुर अस्पताल में प्रसव मरीजों को जब रेफर किया जाता है तो एम्बुलेंस वाले मरीजों को निजी अस...