मेरठ, नवम्बर 21 -- सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा ने एक शिकायत एमडी पीवीवीएनएल से की है। इसमें आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर के जानसठ तहसील क्षेत्र में उत्तरी घटायन उपकेंद्र का एक संविदाकर्मी उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूलकर फर्जी रसीद दे रहा है। इसकी जानकारी एसडीओ और अवर अभियंता को भी दिये जाने की जानकारी दी है। आरोप है कि कर्मचारी मीटर रीडरों से मिलकर उपभोक्ताओं के बिजली बिल नहीं बनवाता है। आरोप है कि फर्जी रसीदों के जरिए पीवीवीएनएल डिस्कॉम का लाखों का चूना लगाया जा रहा है। एमडी से पूरे मामले की जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...