रांची, नवम्बर 10 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के निदेशक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने रांची, जमशेदपुर और हजारीबाग एरिया बोर्ड के जीएम और ईएसई के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि कोई यह न समझे कि उसके काम पर निगरानी नहीं है, हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। निदेशक ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि बेवजह मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं को बिना कारण बिजली बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड द्वारा तय राजस्व वसूली का लक्ष्य उपभोक्ताओं पर अनावश्यक दबाव डाले बिना पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री बिजली योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 'ऊर्जा साथी योजना' की रफ्तार ...