मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिमा गोपीनाथपुर के राशन उपभोक्ताओं को नियमित रूप से अनाज नहीं मिल रहा है। उपभोक्ता प्रियंका देवी, शोभा देवी, नंदू राय, शंभू सिंह, रामपुकर राय, शारदा देवी, सतपाल सिंह, सोगरा खातून आदि ने बताया कि बार-बार डीलर की दुकान का चक्कर काट रहे हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि चार महीने से गेहूं नहीं मिल रहा है। आरोप है कि स्टॉक रहने के बावजूद डीलर गेहूं देने से इनकार कर देते हैं। इधर, डीलर लालबाबू ठाकुर ने बताया कि उनकी दुकान एक अन्य दुकान से टैग है। आवंटित राशि से कम राशन मिल रहा है, जिस कारण उपभोक्ताओं को पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है। एमओ और एसडीओ पश्चिमी को समस्या से अवगत कराया गया है। इस संबंध में एमओ उमेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...