गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शुक्रवार को मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में सभा आयोजित की। संघर्ष समिति के पदाधिकारी सीबी उपाध्याय, इस्माइल खान, पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, अमित यादव, विजय सिंह, प्रभुनाथ प्रसाद, संदीप श्रीवास्तव, विमलेश पाल और सत्यव्रत पांडेय के नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने तिरंगा सभा और रैली निकालकर 'कॉरपोरेट घरानों-सार्वजनिक क्षेत्र में पावर सेक्टर छोड़ो का शंखनाद किया। बिजली कर्मी 08 अगस्त से 15 अगस्त तक यह अभियान चलाएंगे जिसके अंतर्गत किसानों और उपभोक्ताओं को निजीकरण से होने वाले नुकसान से अवगत कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...