औरंगाबाद, अगस्त 12 -- अंबा, संवाद सूत्र। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुफ्त बिजली योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए कुटुंबा प्रखंड में चार स्थानों पर संवाद का आयोजन किया गया। प्रखंड परिसर के साथ-साथ दधपा, कुटुंबा और रिसियप पंचायत भवनों के समीप आयोजित संवाद में स्थानीय प्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया। जेई प्रिय कंचन निराला ने लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक उपभोक्ता को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रावधान किया है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है और उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, पंस सदस्य प्रतिनिधि...