फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। आगामी महीने से शुरू होने वाली एक मुश्त समाधान योजना को लेकर विद्युत विभाग अभी से सक्रिय हो गया है। इस संदर्भ में शनिवार को आयोजित एक बैठक के दौरान ओटीएस की व्यापक समीक्षा की। मुख्य अभियंता विद्युत विभाग ने इस संदर्भ में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश भी दिए। बैठक में विभाग के कई अधिकारी एवं अवर अभियंता मौजूद थे। मुख्य अभियंता जीवन प्रकाश ने कहा कि आगामी एक दिसंबर से शुरू होने वाली इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को दिलाने के लिए उनको जागरूक करना आवश्यक है। आगामी सात दिनों तक अपने-अपने क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को योजना के संबंध में जानकारी दी जाए। शासन की मंशा है कि विभाग के साथ-साथ इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचना चाहिए। विद्युत चोरी के आरोपियों को बताएं कि अगर वह योजना के तहत जुर्माना भरते हैं तो उ...