जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- उपभोक्ता कानून के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने की जरूरत राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर जिला उपभोक्ता आयोग कार्यालय में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य माधुरी लता ने की। इस अवसर पर उन्होंने उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता कानून के प्रचार प्रसार को बढ़ावा दें। आज के दौर में सबका अपना संघ है जो उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करता है। विक्रेताओं का भी अपना संघ है। परंतु उपभोक्ता का कोई संघ नहीं है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए। उपभोक्ताओं को शिकायत का निवारण उनका दायित्व है और यह हर संभव प्रयास करेंगे। उन...