गुमला, दिसम्बर 24 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के उपभोक्ता कार्यालय कक्ष में बुधवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर आयोग पर सदस्य सैयद अली हसन ने उपभोक्ता जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और मानक के अनुरूप वस्तुएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराना है। प्रत्येक उपभोक्ता का अधिकार है कि वह खरीदे गए उत्पाद या सेवा की गुणवत्ता,मात्रा,शुद्धता, मानक और कीमत की सही जानकारी प्राप्त करे।उन्होंने कहा कि यदि किसी उत्पाद या सेवा में कमी पाई जाती है, तो उपभोक्ता जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष ...