पटना, दिसम्बर 24 -- उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि सरकार ने कई कानून बनाकर उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित किया है। आगे इनके हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल तकनीक को अपनाया जाएगा। ताकि, इसे और सुविधाजनक और प्रभावी बनाया जा सके। उपमुख्यमंत्री बुधवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में आयोजित कार्यक्रम को उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे। कहा कि बिहार सरकार प्रयास करेगी कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। अध्यक्षता कर रही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि हम सभी उपभोक्ता हैं। हर उपभोक्ता को सम्मान, स्वेच्छा और न्याय का अधिकार है। झूठे विज्ञापन, छुपे हुए शुल्क, फेक रिव्यू, झूठे डिस्काउंट आदि उपभोक्ताओं को धोखे में डालने के नए तरीके ह...