अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। उपभोक्ताओं को मिलावट और नकली औषधियों के खतरे के प्रति सतर्क करने के लिए प्रचार-प्रसार तेज करने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने सभी कोल्ड स्टोरेज एवं आंगनबाड़ी केंद्रों समेत सभी खाद्य इकाईयों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीनानाथ यादव ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 2587 ...