सहारनपुर, मई 14 -- देवबंद वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विद्युत निगम द्वारा निगम कार्यालय में तीन दिवसीय मेगा कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का निदान किया जाएगा। पॉवर कारपोरेशन के एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि 15 मई से 17 मई तक निगम कार्यालय पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उपभोक्ताओं के बिल जमा करने, बिल संशोधन, नए संयोजक निर्गत करने, लोड बढ़ना, मीटर बदलना समेत अन्य वाणिज्यिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा। अनिल कुमार ने उपभोक्ताओं से मेगा कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...