पूर्णिया, अप्रैल 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के सानिध्य से पूर्णिया सर्कल में बिजली उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए 'रिंग मैन सिस्टम' का आगाज किया है जिसके तहत विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे शत प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सहज हो जाएगी। एक फीडर से लाइन शटडाउन होगा तो दूसरे फीडर से आपूर्ति करवाई जाएगी। इस प्रकार बिजली का ब्रेकडाउन की समस्या समाप्त हो जाएगी। बिजली विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह योजना आने वाले 35 से 40 साल तक के लिए काफी लाभदायक होगा। ....क्या है रिंग मैन सिस्टम: नई और कल्याणकारी योजना में रिंग मैन सिस्टम के तहत रिंग रोड की भांति दो तरफ से तथा दो अलग-अलग फीडर से पावर हाउस कनेक्ट होंगे। इसके तहत पूर्णिया ग्रिड, दालकोला ग्रिड, चिकनी ग्रिड, बारसोई और बनम...