भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त देने की घोषणा के बाद बिजली कंपनी उपभोक्ताओं के घर तक सरकार का यह संदेश पहुंचाएगी। एक अगस्त से ही मीटर रीडर, तकनीकी कर्मी और अन्य स्टाफ को घर-घर जाकर मीटर रीडिंग कर रहे हैं। बिल के साथ योजना का विवरण और घोषणा पत्र भी उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचेगा। मुख्यालय से सभी विद्युत अंचलों को निर्देश दिया गया है कि 15 अगस्त तक हर उपभोक्ता के घर पर बिजली बिल के साथ यह संदेश पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...