किशनगंज, जनवरी 17 -- टेढ़ागाछ। निश्चय-3 के सातवें निश्चय "सबका सम्मान-जीवन आसान (ईज ऑफ लीविंग)" कार्यक्रम के तहत बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने सभी विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालयों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में उपभोक्ता सेवाओं को और अधिक प्रभावी व संवेदनशील बनाने पर जोर दिया गया। ऊर्जा सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 19 जनवरी से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को सभी प्रमंडल, अवर प्रमंडल एवं प्रशाखा कार्यालयों में अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगे और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे। निर्देशानुसार, सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से 2...