बुलंदशहर, जुलाई 17 -- पावर कॉरपोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं की गलत बिल, नये कनेक्शन, खराब मीटर समेत विभिन्न समस्याओं की समाधान करने के लिए गुरुवार से 19 जुलाई तक मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपभोक्ता शिविर में पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि 17, 18 व 19 जुलाई को सभी उपखंड कार्यालय में यह मेगा कैंप आयोजित होंगे। एसई को इनका नोडल अधिकारी नामित किया गया है। लखनऊ मुख्यालय से अफसर इन मेगा कैंपों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए 29 अधिकारियों को नामित किया गया है। संबंधित खंड के अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता के देखरेख में सुबह दस से शाम पांच बजे तक यह मेगा कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसमें नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिर्वतन, बिल जमा करने एवं अन्य विभागी कार्यों की शिकायत भी प्राप्त ...