लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के पहले दिन सोमवार को रायबरेली मंडल के महराजगंज और त्रिपुला में लगे शिविरों का निरीक्षण किया। एमडी ने मौके पर उपभोक्ताओं की समस्याओं को जाना और अधिकारियों को उनके तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने ओटीएस कैंपों की जानकारी के लिए एक दिन पहले व्यापक मुनादी और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि उपभोक्ता योजना का शत-प्रतिशत लाभ उठा सकें। वहीं लेसा के लखनऊ सेंट्रल जोन में मीटर संबंधी 45, सप्लाई संबंधी 79, और बिल संबंधी 128 शिकायतें दर्ज की गईं। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने अपील की कि उपभोक्ता 'बिजली बिल राहत योजना 2025-26' का लाभ उठाएं और नए कनेक्शन के लिए केवल 'झटपट' व 'निवेश मित्र' पोर्टल पर ही आवे...