पटना, जून 3 -- ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने बिहार में हो रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने साफ कहा कि राज्य के लोगों को निर्बाध बिजली मिले, यह सरकार की पहली प्राथमिकता है। बिजली शिकायत में लापरवाही मिलने पर इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में एनबीपीडीसीएल के एमडी राहुल कुमार समेत मुख्यालय की पूरी टीम एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से क्षेत्रीय स्तर के सभी कनीय, सहायक, कार्यपालक एवं अधीक्षण अभियंता मौजूद रहे। सीएमडी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि सभी विद्युत आपूर्ति अधीक्षण अभियंता अपने-अपने अंचल में पावर कट, लो वोल्टेज, ट्रांसफॉर्मर या तार क्षति जैसी समस्याओं की निगरानी माइक्रो लेवल पर करें और त्वरित पुनर्स्थापन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को बिना विलंब बिजली आपूर्ति बहाल हो। य...