गिरडीह, सितम्बर 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र कुमार ने बेंगाबाद के शिव कुमार राम पर जान मारने की धमकी देने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप गाया है। इस सिलसिले में पूर्व उपप्रमुख ने इसके विरूद्ध बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस इससे अवगत करा दिया है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। थाना में दिए गए आवेदन में पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र ने उल्लेख किया है कि उनके पिता ने अपने रिश्तेदार से जमीन खरीदी की थी। इसके एवज में शिव कुमार राम ने कमीशन के रुप में तीन लाख रुपए की मांग की थी। शिव कुमार राम द्वारा बार बार कमीशन की राशि मांगने पर पूर्व उपप्रमुख ने शांति के लिए पचास हजार रुपए उसे दे दिया, लेकिन उनके द्वारा शेष राशि की मांग करते रहने से वे मानसिक रुप से परेशान थे। कहा कि 25 सितंबर को शिव कुमार राम ने पुन...