बेगुसराय, मई 28 -- बीहट। बरौनी के उपप्रमुख रूपम कुमारी ने प्रखंड प्रमुख तथा बरौनी बीडीओ को पत्र लिखकर पंचायत समिति की बैठक बुलाने की मांग की। भेजे पत्र में उपप्रमुख ने कहा कि प्रत्येक दो महीने पर पंचायत समिति की बैठक बुलाने का प्रावधान है। बरौनी में पंचायत समिति की गत बैठक 17 फरवरी को हुई है। उपप्रमुख ने कहा कि गत बैठक में एक सफ्ताह के भीतर योजना राशि सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का आश्वासन बीडीओ के द्वारा दिया गया था, जो अब तक उपलब्ध नहीं कराया जा सकी है। समय से पंचायत समिति की बैठक नहीं होने से विकास समेत अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...