लातेहार, नवम्बर 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने छेन्चा के टिकुआ कोयल नदी से अवैध बालू के खनन पर शीघ्र रोक लगाने की मांग सीओ लवकेश सिंह से की है। उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने उक्त नदी से अवैध बालू खनन होने पर सीओ को मोबाइल पर अवगत कराया है । उपप्रमुख ने बताया कि काफी दिन से उक्त नदी से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन कर बरवाडीह में रातभर लाया जाता है। पूर्व में भी पंस की बैठक में पुलिस को इससे अवगत कराते हुए रोक लगाने की मांग की जा चुकी है। उन्होने बताया कि सीओ को यह भी अवगत कराया गया है कि अब तक उक्त नदी घाट के अलावे अन्य घाट से बालू का उठाव समिति के द्वारा शुरू नहीं किया गया है। उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि सीओ से उस नदी से बालू का अवैध खनन को रोकने और समिति से चालान रसीद से बालू उठाव शुरू करान...